उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने किया अधिवक्ता पर जानलेवा हमला - दबंगों ने किया वकील पर जानलेवा हमला

कानपुर में दबंगों ने दो वकीलों पर जानलेवा हमला किया. वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वकील की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दबंगों ने किया अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.
दबंगों ने किया अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.

By

Published : Dec 9, 2020, 5:50 AM IST

कानपुर: जिले में मंगलवार को बाइक सवार दबंगों ने सड़क किनारे बैठे दो वकीलों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया. घायल वकील और उसके दोस्त को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वकील की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के बर्रा थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा पांच निवासी वकील दुर्गेश यादव मंगलवार की शाम को अपने साथी वकील लवी श्रीवास्तव के साथ बर्रा छह स्थित बेकरी की दुकान के बाहर बैठे हुए थे. तभी बर्रा तीन निवासी टिंकू शुक्ला बाइक पर सवार अपने 6 साथियों के साथ वहां पहुंचा और वकील दुर्गेश पर लाठी डंडों और ईंट पत्थर से हमला कर लहूलुहान कर दिया. बीच बचाव में आए वकील लवी श्रीवास्तव के सिर पर डंडे से वार पर घायल कर दिया.

आरोपी पहुंचा थाने, सुनाई फर्जी कहानी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बर्रा थाने पहुंचा और पुलिस को फर्जी कहानी सुनाई. वहीं वकील की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एसपी साउथ दीपक भूकर ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि वकील की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details