उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला - दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला

कानपुर जिले में दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया. पत्रकार दो पक्षों के विवाद में समझौत कराने गया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी डाॅ.अनिल कुमार.
जानकारी देते एसपी डाॅ.अनिल कुमार.

By

Published : Dec 12, 2020, 10:50 PM IST

कानपुर: जिले में शनिवार को दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया. दो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव करने गए पत्रकार पर दबंगों ने लोहे की राॅड से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है.

दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला.
थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में दो पक्षों में विवाद हुआ था. वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी निगम को समझौते के लिए बुलाया गया था. इस दौरान दबंगों ने उन पर लोहे की राॅड से सिर पर हमला कर दिया. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. वहीं थाना प्रभारी अजय सेठ ने डीआईजी के आदेश के बाद मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details