उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - कानपुर की खबरें

कानपुर में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया. शासन के निर्देश पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भी जिला प्रशासन की मदद से अवैध कब्जा करने वालों की लिस्ट तैयार कर रही है.

कब्जेदारों पर चला बुलडोजर
कब्जेदारों पर चला बुलडोजर

By

Published : Jan 3, 2023, 8:17 PM IST

कानपुर में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

कानपुर: यूपी सरकार द्वारासरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है. जिसमें कई जनपदों में सरकारी जमीनों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं. इसी के तहत महानगर के गुजैनी थाना क्षेत्र (Gujaini police station area) के बनपुरवा क्षेत्र में अवैध जमीन पर कब्जा करने वालों पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद एक मुहिम चलाई गई. मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया.

गुजैनी थाना क्षेत्र (Gujaini police station area) के बनपुरवा क्षेत्र में जिलाधिकारी व जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों ने किसी भी तरह से अवैध कब्जा किये हुए हैं, उनको हटाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरा बंदोबस्त कर रहा है. जिला प्रशासन द्वारा शहर में अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार एक मुहिम चल रही है. शासन के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस, जिला प्रशासन की मदद से भूमाफिया की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले कानपुर के बर्रा के जरौली में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था. वहां पर भी कुछ भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था. वहीं आज कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के बनपुरवा इलाके में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर (DM Visakh G Iyer) ने क्षेत्र में एक जमीन को खारिज की थी. जिसपर जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जेदारों से जमीन को खाली कराया गया. उसके बाद जिला प्रशासन की मदद से बनपुरवा में कब्जा किये गए अवैध जमीनों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के साथ भारी फोर्स भी तैनात रही.


यह भी पढ़ें-मुजफ्फरगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details