कानपुर:योगी सरकार में जहां अपराध करने वालों के लिए सीएम ने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई है. वहीं भू माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम भी इसी सरकार में जोरों पर किया जा रहा है. भू माफिया ने जो अवैध कब्जे किए हैं, उन्हें सरकार के जिम्मेदार अफसर आमजन के लिए कब्जामुक्त करा रहे हैं.
कुछ माह पहले ही कानपुर में केडीए वीसी विशाख जी ने बर्रा क्षेत्र में जहां हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों रुपये की अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराया था. वहीं, सोमवार को अब केडीए अफसरों ने सुजातगंज में अवैध प्लॉटों पर बुलडोजर दौड़ा दिया. भारी फोर्स के बीच 17 प्लॉटों को पूरी तरह से जमींदोज कर अवैध जमीन को कब्जामुक्त कराया गया. केडीए वीसी ने अपने तेवर भरे अंदाज में संदेश दिया कि शहर में अवैध प्लॉटिंग नहीं होने देंगे. केडीए के मीडिया प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया, कि सोमवार को सुजातगंज में 2150 वर्गमीटर जगह खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है. इस मौके पर आरके पांडेय, ओएसडी अजय कुमार तहसीलदार रितेश सिंह आदि उपस्थित रहे.