कानपुर:कानपुर नगर के बर्रा बाईपास पर स्थित गेस्टहाउस दिव्यांशी गार्डेन में बुधवार को केडीए (KDA) का बुलडोजर गरजा. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गेस्टहाउस के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. गेस्ट हाउस प्रसपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष का है.
कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर केडीए की टीम बर्रा बाईपास पर स्थित गेस्टहाउस दिव्यांशी गार्डेन पहुंची. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. बुलडोजर ने गेस्टहाउस के अवैध निर्माण को ढहा दिया. केडीए के मुताबिक यह गेस्टहाउस प्रसपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति का है. इसे फर्जी रजिस्ट्री कर बनाया गया था.