उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मायावती को चांद पर जमीन देने वाले पूर्व बसपा नेता की गोली मारकर हत्या - बीएसपी नेता नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या

यूपी के कानपुर जिले में बसपा प्रमुख मायावती को चांद पर जमीन गिफ्ट करने वाले पूर्व बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घायल अवस्था में पिंटू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस पूर्व सपा जिला अध्यक्ष चंद्रेश सिंह के अलावा कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

pintu senger shot dead in kanpur
कानपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या.

By

Published : Jun 20, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:21 PM IST

कानपुर:शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के जेके कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े पूर्व बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पिंटू सेंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. घायल अवस्था में पिंटू सेंगर को रीजेंसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बसपा नेता की हत्या.

सूचना मिलते ही एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया. चंद्रेश सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के दौरान पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा था.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बसपा नेता अपनी गाड़ी इनोवा से क्षेत्र में पहुंचे थे. गाड़ी से उतरते ही 2 बाइक्स पर सवार 4 अज्ञात युवकों ने पिंटू सेंगर पर हमला कर दिया. कई राउंड फायरिंग के बाद वे लहूलुहान हो गए और उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. ये वारदात दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है.

मायावती के करीबी नेता की हत्या
बता दें पिंटू सेंगर वही हैं, जिन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को चांद पर जमीन गिफ्त की थी. पिंटू सेंगर की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है. शार्प शूटर्स ने घटना को दिया और 32 बोर के खोके बरामद किए गए हैं. इस वारदात में इलाके के जमीन माफियाओं का नाम सामने आ रहा है. पिंटू सेंगर भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करे थे.

मोहल्ले में एक दिन पहले भी चली थीं गोलियां
इलाके में दहशत का मोहाल है, लगातार दूसरे दिन मोहल्ले में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक दिन पहले एक पत्रकार को कुछ बदमाशों ने गोलियों से भूना था. वहीं शनिवार को कानपुर में बसपा नेता पर हमला कर कई राउंड गोलियां फायर की गईं.

सीसीटीवी में दिखे चार बदमाश.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हत्यारे
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध चार हत्यारोपी दो बाइकों पर जाते दिखाई दे रहे हैं. संदिग्धों की एक बाइक में पुलिस का स्टीकर लगा है. दोनों बाइकों के नम्बर फर्जी हैं. ये नंबर ई-रिक्शा के थे. दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में पूर्व सपा जिला अध्यक्ष चंद्रेश सिंह के अलावा कई लोगों से पूछताछ हो रही है.

मायवती को चांद पर जमीन देना पिंटू को पड़ा था महंगा

  • गौरतलब है कि शहर की छावनी विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है. छावनी क्षेत्र से पार्टी के प्रभारी पिंटू सेंगर ने अपनी नेता मायावती को खुश करने के लिए 15 जनवरी 2010 को उनके जन्म दिन पर चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदकर उन्हें तोहफे के रूप में देने की घोषणा की थी.
  • जन्म दिन के एक दिन पहले सेंगर ने पत्रकारों को बताया था कि लूनर रिपब्लिक सोसाएटी के माध्यम से चांद पर जमीन का एक टुकड़ा बहन मायावती के नाम से खरीदा गया है.
  • सेंगर ने लूनर सोसायटी से मायावती के नाम पर चांद पर खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री भी दिखाई थी, जिसमें कहा गया था रजिस्टर्ड क्लेम एंड डीड फॉर लूनर प्रापर्टी. इसका नंबर 7610466 पीएफ था.
  • इस मामले और इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था.
Last Updated : Jun 20, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details