कानपुर: संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी पर फोकस करते हुए विधानसभा, मंडल और जोनल प्रभारियों की नियुक्ति पूरी कर ली है, जिसमें कानपुर मंडल भी शामिल है. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी और पुराना वोट बैंक वापस लाने के लिए खास तौर पर ब्राह्मण, दलित और मुस्लिम समुदाय पर ज्यादा फोकस किया है. उन्होंने एक बार फिर से नौशाद अली पर विश्वास जताते हुए उन्हें कानपुर और इलाहाबाद मंडल का जोन इंचार्ज नियुक्त किया है.
इस तरह बनाई है टीम
बसपा सुप्रीमो ने नौशाद अली को कानपुर मंडल का जोन इंचार्ज बनाया है. साथ ही उन्हें इलाहाबाद मंडल की जिम्मेदारी भी सौंपी है. इसके अलावा कानपुर मंडल का अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी और कानपुर देहात का प्रवेंद्र संखवार को बनाया गया है. उनके साथ प्रवेश कुरील, राम शंकर कुरील, जेपी गौतम, दीप सिंह और शैलेंद्र सचान कानपुर जोन में रहकर संगठन को मजबूत करेंगे.