उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा ने कानपुर की इस सीट पर उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, ये चुनावी चाल बिगाड़ देगी कई दलों के समीकरण... - यूपी चुनाव

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कानपुर की एक और सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. ब्राह्मण बाहुल्य वाली इस सीट पर भाजपा का कब्जा हैं. बसपा की इस चुनावी चाल से आगामी चुनाव के समीकरण बदल सकते हैं.

बसपा ने किदवईनगर सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार के नाम का एलान किया.
बसपा ने किदवईनगर सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार के नाम का एलान किया.

By

Published : Nov 7, 2021, 3:56 PM IST

कानपुर: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से कानपुर में दूसरा ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. रविवार को किदवईनगर के एक गेस्टहाउस में आयोजित सम्मेलन में किदवईनगर सीट से पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष मोहन मिश्रा को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे पहले पार्टी कल्याणपुर सीट से भी ब्राह्मण उम्मीदवार के नाम का एलान कर चुकी है.

किदवईनगर की सीट को ब्राह्मण बाहुल्य वाली सीट माना जाता है. मौजूदा समय में यहां भाजपा का कब्जा है. महेश त्रिवेदी इस सीट से विधायक हैं. ऐसे में बसपा ने इस सीट से ब्राह्मण वोटों में सेंध लगाने के लिए नई चुनावी चाल चली है. पार्टी की ओर से यहां जिला उपाध्यक्ष मोहन मिश्रा को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. मोहन मिश्रा पेशे से अधिवक्ता और पेट्रोल पंप के मालिक हैं. वह पहली बार चुनावी मैदान पर उतरने जा रहे हैं.

बसपा के सम्मेलन में पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में किदवईनगर सीट से कांग्रेस और सपा के संयुक्त उम्मीदवार अजय कपूर ने भी किस्मत आजमाई थी. उस चुनाव में उन्हें भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अजय कपूर को काफी सशक्त नेता माना जाता है. इस बार सपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अब देखने वाली यह बात होगी कि क्या सपा भी इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, क्या कांग्रेस इस बार भी अजय कपूर पर दांव खेलेगी.

बसपा ने किदवईनगर सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार के नाम का एलान किया.

उधर, बसपा के सम्मेलन में पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देशों को लेकर चर्चा की गई. कहा गया कि बूथों को हर हाल में मजबूत किया जाए. काडर जितना मजबूत होगा पार्टी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगी. बसपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार किदवईनगर सीट पर पार्टी की ओर से ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा गया है. उम्मीद जताई गई कि इस बार चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. साथ ही यह भी कहा गया कि कल्याणपुर सीट से भी पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. इस तरह कानपुर में बसपा ने अब तक दो ब्राह्मण प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.




ये भी पढ़ेंः अंबेडकरनगर में गरजे अखिलेश, कहा- उद्योगपतियों के हाथ में खेल रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details