कानपुर:गोविंद नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को बसपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी की ओर से देवी तिवारी ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व सांसद राजाराम पाल और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.
बसपा प्रत्याशी देवी तिवारी कांग्रेस के टिकट से कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. देवी तिवारी ने अब बसपा का दामन थाम लिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव हैं. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी ने कहा- आध्यात्मिक केंद्रों और शहीद स्थलों के निर्माण को लेकर सरकार संकल्पित
गोविंद नगर उपचुनाव का नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था, जिसके चलते सारे बड़े दलों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुरेंद्र मैथानी. कांग्रेस पार्टी की तरफ से करिश्मा ठाकुर, समाजवादी पार्टी की ओर से सम्राट विकास और बहुजन समाज पार्टी की ओर से देवी तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया.