उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जमीन के लिए भाई ने कराई भाई की नसबंदी - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कानपुर में चचेरे भाई ने जमीन हड़पने के लिए अपने भाई की नसबंदी करा दी. वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

भाई ने कराई भाई की नसबंदी.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:50 PM IST

कानपुर:जमीन हड़पने की खातिर हत्या और जालसाजी की घटनाएं तो आपने बहुत सी सुनी और देखी होंगी, लेकिन हम आपको कानपुर की एक ऐसी घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कानपुर में चचेरे भाई ने जमीन हथियाने के लिए युवक की नसबंदी करा दी.

मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पति की मौत के बाद महिला 22 वर्षीय बेटे के साथ रहती है. महिला के पास गांव में चार बीघा खेती और 83 गज का एक प्लाट है, जिस पर यह मकान बना कर रह रही हैं. पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई उनकी यह सम्पत्ति हड़पना चाहता था. 14 अगस्त को 22 वर्षीय पुत्र किसी काम से डबलपुलिया जाने के लिए घर से निकला था.

जानकारी देते कल्याणपुर सीओ अजय कुमार.

पढ़ें-युवती को दिल्ली ले जा रहा बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, 80 बार कर चुका है भारत की यात्रा

रास्ते में पड़ोस में ही रहने वाला उसका चचेरा भाई अपने तीन साथियों के साथ उसे मिला और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद वह उसे गोल चौराहा स्थित जेएल रोहतगी अस्पताल ले गया. आरोप है कि यहां पर डरा धमकाकर उसे भर्ती कराकर जबरन उससे एक कागज पर अंगूठा लगवाया गया. इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया गया. होश में आने के बाद देर शाम वह घर पहुंचा और पूरी घटना मां को बताई.

दो दिन बाद मां उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचीं, जहां जांच में पता चला कि बेटे की नसबंदी हो चुकी है. कई दिन भटकने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित की मां ने अधिकारियों से गुहार लगाई, जिसके बाद मामले की जांच सीओ कल्याणपुर अजय कुमार को दी गई. वह मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details