उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खून के रिश्ते फिर कलंकित, बड़े भाई ने पीट पीटकर छोटे भाई को मार डाला - महाराजपुर थाना क्षेत्र

कानपुर जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
आरोपी भाई

By

Published : Sep 11, 2022, 7:59 PM IST

कानपुरः महाराजपुर थाना क्षेत्र के घाघु खेड़ा गांव में शनिवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भाई मौके से फरार हो गया. घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में घाघु खेड़ा गांव में बड़े भाई धनंजय यादव ने अपने छोटे भाई शिव बहादुर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम को भी तहकीकात के लिए बुलाया गया है. साथ ही आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details