कानपुर:कानपुर कमिश्नरेट से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. महराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक युवक ने अपी भाभी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति किसी काम के चलते घर से बाहर रहता है. इस बीच वह घर पर अकेली रहती है और इसी बात का फायदा उठाकर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म और अभद्र व्यवहार किया. पीड़िता ने बताया कि वह अक्सर अपने देवर को इन सब चीजों के लिए समझाया करती थी, लेकिन देवर के बर्ताव में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं दिख रहा था. इसके चलते उसे मजबूर होकर पुलिस से शिकायत करनी पड़ी.