कानपुर :कानपुर जिले से एक सनकी जीजा की करतूत सामने आयी है.जानकारी के अनुसार, कुछ रुपयों के लेने देन को लेकर जीजा-साले में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर धारदार हथियार से जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी. वहीं मौके पर बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी पति ने नहीं बक्शा और उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चंद रुपयों के लिए सनकी जीजा ने साले का किया कत्ल, सनसनी
कानपुर जिले में एक सनकी जीजा ने चंद रुपयों की लेनदेन के विवाद में साले की हत्या कर दी. वहीं बीच बचाव करने आई पत्नी को भी पति ने नहीं बक्शा और उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गयी.
यह मामला जिले के कल्याणपुर थाना इलाक के लखनपुर क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन सोनी नाम की महिला अपने पति राकेश से 1800 रुपये लेकर अपने मायके गयी हुई थी. उसके बाद वो अपने भाई के साथ वापस ससुराल लौट आयी. ससुराल वापस लौटने पर पति राकेश ने अपने रुपए वापस मांगे, जिस पर जीजा और साले में विवाद शुरू हो गया. बस इतनी सी बात पर आवेश में आकर राकेश ने अपने साले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सनकी जीजा ने अपने साले पर इतनी बार वार किया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति और भाई के बीच में बचाव करने आयी पत्नी को भी आरोपी पति ने नहीं बख्शा. अपनी पत्नी पर भी हमला करके बुरी तरह से उसे घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार
चंद रुपयों के विवाद में जिस तरह से जीजा ने साले की हत्या की, उससे पूरे इलाके में सनसनी है. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना था कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.