उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जीजा-साली ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

अकबरपुर क्षेत्राधिकारी
अकबरपुर क्षेत्राधिकारी

By

Published : Apr 6, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:03 AM IST

20:34 April 06

प्रेम प्रसंग में चलती ट्रेन के आगे कूदे जीजा-साली

जीजा-साली ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

कानपुर देहात: प्रेम प्रसंग के चलते जीजा और साली ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. रेलवे ट्रैक के पास जानवरों को चरा रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों शव की शिनाख्त जीजा-साली के रूप में की है. शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी.

यह पूरी घटना जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आत्महत्या करने वाले रिश्ते में जीजा-साली हैं. ये दोनों कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. लोगों का कहना है कि दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

वहीं, इस मामले पर अकबरपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो शव रेलवे ट्रैक के पास पाए गए हैं. इस मामले की जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

Last Updated : Apr 7, 2022, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details