कानपुर:जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बरंडा गांव में मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से दो सगे भाई दब गए. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गम्भीर रूप से घायल है. हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है.
मामला जिले के बिल्हौर ब्लॉक के बरंडा गांव का है, जहां के निवासी विनोद के दोनों पुत्र अरुण 12 वर्ष और दूसरा पुत्र करन 10 वर्ष साथ में गांव के बाहर मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदने गए थे. आज शनिवार सुबह 9 बजे मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया, जिससे दोनों दब गए. आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक करन 10 वर्ष की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
कानपुर: मिट्टी का टीला ढहने से दो सगे भाई दबे, एक की मौत दूसरा गंभीर - कानपुर मिट्टी का टीला ढहने से मौत
कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बरंडा गांव में मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से दो सगे भाई दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है.
मिट्टी का टीला ढहने से दो सगे भाई दबे
इस घटना के लिए कोई आर्थिक सहायता देय नहीं है. यदि आर्थिक स्थिति ऐसी रही तो देखते हैं क्या प्रावधान है. घायल बच्चे को कानपुर हैलट रेफर किया गया है, जिससे उसका अच्छा उपचार हो जाए.
मीनू राणा, उपजिलाधिकारी, बिल्हौर