कानपुरः आरटीओ में दलालों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार आरटीओ प्रशासन की कार्रवाई करने के बावजूद भी दलाली नहीं रुक रही है. कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते आरटीओ में दलाली का काम फल-फूल रहा है. वहीं इस वजह से कई बार लोगों को दिक्कत का सामना तो करना पड़ता है बल्कि काम की कीमत से दो गुनी फीस तक देनी पड़ती है.
कानपुर आरटीओ में दलालों का बोलबाला
कानपुर आरटीओ में कार्रवाई के बाद भी दलालों का जमावड़ा कम नहीं हो रहा है. भारी संख्या में दलाल कार्यालय के आसपास घूम रहे हैं. इस मामले पर संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि दलालों और इनसे जुड़े कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि विभाग दलालों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं विभाग की प्राथमिकता है कि कार्यालय में दलालों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. पिछले दिनों दलालों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की गई थी, लेकिन फिर अगर दलालों की आवाजाही हो रही है तो जल्द ही कार्रवाई करके इनको रोका जाएगा.
लोगों से अपील खुद ऑनलाइन सुविधा से करें काम
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर अपने काम आरटीओ की वेबसाइट पर जाकर खुद करें, ताकि इन दलालों पर रोक लग सके. हम खुद चाहते हैं कि कोरोना काल में लोग कार्यालय आने की बजाय ऑनलाइन घर से काम करें.
दलालों को बढ़ावा देने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने दलालों को बढावा देने वाले कर्मचारियों को लेकर कहा कि जो भी कर्मचारी दलालों को बढ़ावा देते हैं. उनकी सूचना मिलने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार जो कर्मचारी लिप्त पाए गए, उन पर कार्रवाई की जा चुकी है.