कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव के निवासी होरीलाल की बेटी मोनी की शादी कल्याणपुर नारामऊ निवासी अजय से तय हुई थी. बीती 23 नवंबर को वर पक्ष धूमधाम से बरात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा. वधू पक्ष ने बारातियों का खुले दिल से स्वागत किया और शादी की रस्में निभाई जाने लगीं.
फेरों के समय दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैरों को देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. 6 फेरों हो चुके थे, लेकिन दुल्हन सातवां फेरा लेने को तैयार नहीं हुई. दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी से इनकार के अपने फैसले पर टस से मस नहीं हुई.