उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दूल्हे के मुंह से आई शराब की बदबू, दुल्हन ने उठाया यह कदम... - कानपुर में शादी

यूपी के कानपुर में फेरों के दौरान दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के मुंह से आ रही शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैर देखकर दुल्हन ने सातवां फेरा लेने से मना कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई.

etv bharat
दुल्हन ने शादी से किया इनकार

By

Published : Nov 26, 2019, 4:47 PM IST

कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव के निवासी होरीलाल की बेटी मोनी की शादी कल्याणपुर नारामऊ निवासी अजय से तय हुई थी. बीती 23 नवंबर को वर पक्ष धूमधाम से बरात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा. वधू पक्ष ने बारातियों का खुले दिल से स्वागत किया और शादी की रस्में निभाई जाने लगीं.

23 नवंबर को थी शादी.

फेरों के समय दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू और लड़खड़ाते पैरों को देखकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. 6 फेरों हो चुके थे, लेकिन दुल्हन सातवां फेरा लेने को तैयार नहीं हुई. दोनों पक्षों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी से इनकार के अपने फैसले पर टस से मस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:कानपुर: प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

मामला पहुंचा पुलिस चौकी

  • पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली.
  • दुल्हन के शादी के लिए तैयार न होने पर सारी बातचीत असफल हो गई.
  • दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिया हुआ सामान लौटाया.
  • बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details