कानपुर:कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही फतेहपुर डिपो बस (UP 71 T 6136), जो कि कानपुर के सरसौल के पास पुल से नीचे उतर रही थी कि अचानक ब्रेक फेल हो गए. इसकी वजह से बस अनियत्रित हो गई और पास में ही मिट्टी के टीले से जा टकराई. वही, अनियंत्रित बस की चपेट में एक व्यक्ति आ गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
सवारियों से भरी बस के हाईवे पर ब्रेक हुए फेल, देखिए फिर क्या हुआ? - बाराबंकी में भीषण रोड एक्सीडेंट
तमाम सुरक्षा इंतजामों और सरकारी नियमों के बाद भी हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते बुधवार को बाराबंकी में भीषण रोड एक्सीडेंट में 18 लोगों की दुखद मौत हो गई थी. जिसके बाद योगी और मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. वहीं, गुरुवार को कानपुर में एक बस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गई. दरअसल, कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही फतेहपुर डिपो बस के अचानक पुल उतरते समय ब्रेक फेल हो गए, अनियंत्रित बस की चपेट में आए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
दरअसल, कानपुर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक पुल से उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए, जी हां आप को बताते चले कि सरसौल में ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही कानपुर से फतेहपुर जा रही फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे फलों के ठेलों से टकराती हुई मिट्टी के ढेर में जा टकराई. अचानक से हुए इस घटनाक्रम से वहां अफरा तफरी मच गई.
जबकि वहीं पर फल के ठेले से फल खरीद रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित बस ने टक्कर मारते हुए मिट्टी के ढेले से जा टकराई. आनन-फानन में उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बस को हटवाया है. वहीं बस की सवारियां सुरक्षित हैं.