कानपुर: शहर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में पनकी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर आवास विकास-3 में रहने वाले प्रेम गिरी का बेटा अभय गिरी शनिवार सुबह पनकी नहर में नहाने गया था. अभय गिरी फोटोग्राफर था. मृतक के पिता प्रेम गिरी ने बताया कि बेटा रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ टहलने के लिए निकला था. दोस्तों के कहने पर वह नहर में छलांग लगा दी.
कानपुर: पनकी नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - नहर में नहाने गया युवक डूबा
उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित पनकी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
19 वर्षीय अभय नहर में नहाने के दौरान अपना संतुलन खो बैठा और गिर गया. इसके बाद वह गहरे पानी में डूब गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. कई घंटों तक गोताखोरों की टीम नहीं पहुंची, जिससे परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर करते हु सड़क जाम कर दी.
वहीं पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया. कुछ देर बाद गोताखोरों की टीम ने पनकी नहर से युवक का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.