कानपुर: जिले में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक मुस्लिम युवक शीबू से सचिन बनकर युवती को फंसाया और उसको प्रताड़ित किया. युवती का आरोप है कि मामला सामने आने के बाद वह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था. वहीं धर्म परिवर्तन के लिए युवती को जबरदस्ती गोमांस भी खिलाया था. इस समय युवती अपने घर में घायल अवस्था में है.
पीड़िता ने बताया कि शीबू नाम के लड़के ने खुद को सचिन बताकर अपने जाल में फांसा था. वह 2016 में बहला-फुसलाकर उसको नोएडा लेकर चला गया. पीड़िता ने बताया कि नोएडा में दोनों लोग जहां रह रहे थे वह एक मुस्लिम बस्ती थी और जिस मकान में रह रहे थे उसके ठीक सामने मस्जिद थी. एक दिन पीड़िता ने उसे मस्जिद से निकलते देख लिया. इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई. पीड़िता उसे छोड़कर आना चाहती थी, लेकिन उसे बंधक बना लिया.
वहीं 2017 में वह किसी तरह घर आई. पीछा करते हुए शीबू भी आ गया. इसके बाद शीबू ने पीड़िता से फिर से बात करने की कोशिश की और उसको फिर से अपने जाल में फंसा लिया. इस दौरान वह कुछ दिन ठीक रहा, इसके बाद वह धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा और गोमांस जबरदस्ती खिलाया. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने मौलवी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डालता था.