उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 50 रुपये में कराएं इलाज, जाने क्या क्या हैं सुविधाएं - Bachelor of Physiotherapy

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस के इंस्टीयूट आफ हेल्थ साइंसेस विभाग ( Health Sciences Department ) में बीपीटी व एमपीटी के छात्र मरीजों को एक्सरसाइज कराते हैं. कैंपस में मरीज महज 50 रुपये में अपना इलाज करा सकते हैं.

etv bharat
कानपुर में 50 रुपये में कराएं इलाज

By

Published : Oct 3, 2022, 7:32 PM IST

कानपुर :जनपद के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में 60 से अधिक पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. लेकिन अब विश्वविद्यालय में हड्डी रोग से जुड़े सभी तरह के इलाज लोग करा सकते हैं. यहां मात्र 50 रुपये में हर मरीज का इलाज किया जाता है. विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस विभाग में फिजियोथेरेपी की ओपीडी रोजाना संचालित होने लगी है. यहां कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों से भी मरीज आकर अपना इलाज करा रहे हैं. रोजाना यहां औसतन मरीजों की संख्या 40 से 50 होती है.

कानपुर में 50 रुपये में कराएं इलाज, स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा.दिग्विजय शर्मा ने कही ये बातें..
बता दें कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (Bachelor of Physiotherapy) और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (Master of Physiotherapy) के छात्र मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. इसी विधा को क्रियान्वित करने के लिए ओपीडी में बैचलर आफ फिजियोथेरपी (बीपीटी) व मास्टर आफ फिजियोथेरेपी के छात्र हर मरीज को खुद एक्सरसाइज करा रहे हैं. उनकी एक्सरे, एमआरआइ (MRI) रिपोर्ट देखते हैं. सभी मरीजों का रिकार्ड तैयार करते हैं. मरीजों से खुलकर संवाद करते हैं. इस तरह से अब मरीजों के हर दर्द को दूर किया जा रहा है.

इस मामले में फिजियोथेरेपी से जुड़ी जो भी दिक्कतें हैं. उनमें मरीजों को कई दिनों तक ट्रीटमेंट कराना होता है. निजी अस्पतालों या फिजियोथेरेपी केंद्रों में इसके लिए बहुत अधिक राशि खर्च करनी होती है. इस मामले में स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा.दिग्विजय शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के हेल्थ साइंस विभाग (health science department) में मरीज महज 50 रुपये में अपना इलाज करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार से आहत साधु ने अयोध्या में काटा हाथ का पंजा, जेब में मिला PM मोदी के नाम का पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details