कानपुर:बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी के घर पर सोमवार रात बम फेंके जाने से सनसनी फैल गई. विधायक के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने तीन आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपित भाग निकला. पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ कर रही है.
विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी - 3 accused arrested in bomb case
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी के घर बम फेंके जाने की घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है. विधायक के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने तीन आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया. जिनके पास से कट्टे और बम बरामद हुआ है.
मामला कानपुर के काकादेव क्षेत्र का है जहां निखिल चौराहे के पास पांडू नगर में विधायक सुरेंद्र मैथानी का आवास है. सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वह रात में टहल रहे थे. तभी उनके घर के पास एक बम गिरा. जिस पर उन्होंने शोर मचाया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और स्थानीयों ने 3 आरोपितों को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपितों के पास से कट्टे और बम बरामद हुए हैं. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उनके ऊपर यह हमले की साजिश है. उन्होंंने पहले भी उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें-हनुमान चालीसा से भागेगा कोरोना, सवा पांच लाख पाठ का संकल्प