कानपुर:तेरी गलियां, गलियां...तेरी गलियां...। मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां...। बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने जैसे ही स्टेज से ये गाना शुरू किया तो सामने मैदान में मौजूद डॉक्टर और छात्र खुशी से झूम उठे. बालीवुड गायक ने अपने अनूठे अंदाज से सभी का दिल जीता और एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति से ऑडियंस को थिरकने पर विवश कर दिया.
जैसे ही बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने गाना तू है कि नहीं...शुरू किया तो उस समय ऑडियंस का उत्साह देखते ही बना. सभी ऑडियंस गायक अंकित के साथ झूमने के लिए स्टेज की ओर बढ़े, तो वहीं तमाम छात्रों ने अपने स्मार्टफोन से इस यादगार पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया. बालीवुड सिंगर द्वारा गानों की प्रस्तुति से जोश इतना हाई था कि इस सर्द भरी रात में भी छात्रों को पसीना आ रहा था. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.