कानपुर:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (chhatrapati shahu ji maharaj university kanpur) में रविवार को गाथा महोत्सव (Gatha mahotsav) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित (bollywood actress nayani dixit) भी शामिल हुईं. इस दौरान ईटीवी भारत ने नयनी दीक्षित से एक्सक्लूसिव बातचीत की. अपने करियर के बारे में जानकारी देती हुई नयनी ने बताया कि अगर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनानी है तो किसी अच्छे, नामचीन और प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग जरूर लेनी होगी.
नयनी दीक्षित ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि जब कोई युवा बॉलीवुड की ओर देखता है तो उसकी आंखों में ग्लैमर की दुनिया का नशा चढ़ जाता है. हालांकि, एक सफल अभिनेता और अभिनेत्री तौर पर इस चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी धाक जमा पाना आसान नहीं है. यहां कई चुनौतियां होती हैं, जिनका सामना करने के बाद ही कोई सफल हो पाता हैं. उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनानी है तो किसी अच्छे, नामचीन और प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए.
महंगाई के चलते घट रहे रूझान
ईटीवी भारत ने नयनी से बीते दो दशक की फिल्मों को लेकर सवाल किया. जिनमें लोग रुचि लेते थे और अपने परिवार के साथ देख पाते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. इसका कारण बताते हुए नयनी ने कहा कि अब कई चैनल्स आ गए हैं. ओटीटी प्लेटफार्म मिल गए हैं. महंगाई हो गई है, इसके अलावा कई अन्य कारण भी हैं, जिनकी वजह से दर्शकों का अब फिल्मों के प्रति रुझान घट गया.
यह भी पढ़ें:दल और व्यक्ति की मुखालफत को देश के विरोध में न बदलें : पीएम मोदी
बॉलीवुड में कथित तौर पर अभिनेत्रियों का रोल कम होने या फिर उन्हें काम न मिलने को लेकर किए गए सवाल पर नयनी ने कहा कि यह मेरे लिए मुद्दा नहीं. किसी का रोल कम हो जाना कोई मुद्दा नहीं होता. मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. मेरा मानना है कि हर अभिनेत्री का एक दौर होता है.
'छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हूं'