उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: छत से लटकता मिला महिला का शव - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के मायके वालों ने उसके पति पर मारपीट का आरोप लगाया. मायके वालों ने बताया कि पति की इस हरकत से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका का पति आए दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था.

छत से लटकता मिला महिला का शव
छत से लटकता मिला महिला का शव

By

Published : Oct 1, 2020, 10:35 PM IST

कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगवा गांव के एक घर में बुधवार सुबह छत से महिला का शव लटकता मिला. घर में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी पर पहुंचे सचेंडी निवासी मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उन्होंने पांच वर्ष पूर्व अपनी बेटी सोनी की शादी बिधनू के बिनगवा गांव निवासी राजन से की थी. राजन पेशे से मजदूर है. उसकी दो बेटियां भी हैं. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के कुछ माह तक तो सब ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में दोनों में विवाद होने लगा. उन्होंने बताया कि राजन शराब का लती था और वह शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी सोनी के साथ मारपीट करता था.

मायके वालों ने बताया कि मृतका ने कई बार फोन कर मारपीट की बात बताई थी. मंगलवार को भी देर शाम राजन ने मृतका के साथ मारपीट की थी, जिससे परेशान होकर सोनी ने देर रात साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्होंने शव लटकता देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details