उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दो दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, ठेकेदार पर हत्या का आरोप - body of the missing man in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो दिन से लापता एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.

लापता युवक का शव नहर में मिला

By

Published : Jul 16, 2019, 3:08 PM IST

कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर नहर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. युवक एनटीपीसी पावर ग्रेड फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने हत्या कर शव को नहर में फेंकवा दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लापता युवक का शव नहर में मिला.
क्या है पूरा मामला-
  • एनटीपीसी पावर ग्रेड फैक्ट्री से युवक दो दिन पहले लापता हुआ था.
  • परिजनों ने 14 जुलाई को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त वीर सिंह के रूप में की.
  • शव मिलने की सूचना पर परिजन व क्षेत्रीय लोग रोड जाम करके हंगामा करने लगे.
  • वहीं परिजनें ने ठेकेदार पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया.
  • पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.

हमारा भाई दो दिनों से लापता था. हम लोगों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था.
-मृतक का भाई


एक शव मिला है जो दो दिन पहले लापता युवक का बताया जा रहा है. जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने को बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-प्रदुमन सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details