उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पत्नी, बेटे-बेटी को मारने वाले डॉक्टर का शव गंगा में मिला...पढ़िए पूरी खबर - ganga in kanpur

कल्याणपुर में पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या के आरोपी डॉक्टर का शव पुलिस को गंगा में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कानपुर में पत्नी, बेटे-बेटी को मारने वाले डॉक्टर का शव गंगा में मिला
कानपुर में पत्नी, बेटे-बेटी को मारने वाले डॉक्टर का शव गंगा में मिला

By

Published : Dec 12, 2021, 4:46 PM IST

कानपुरःकल्याणपुर के डिविनिटी अपार्टमेंट में बीती तीन दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी डॉ. सुशील का शव रविवार को जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट के पास से बरामद हुआ. कपड़ों से आधार कार्ड, डीएल, कार की चाभी व मोबाइल भी बरामद हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार सुबह पुलिस व गोताखोरों ने गंगा में शव की फिर से तलाश शुरू की तो सिद्धनाथ घाट के पास एक शव नदी में उतराता दिखा. पुलिस की जांच में पता चला कि यह शव हत्यारोपी डॉ. सुशील का है. कपड़ों और जेब से मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि से शव की शिनाख्त की गई. पानी में पड़ा होने के कारण शव का काफी हिस्सा गल चुका था.

कल्याणपुर में पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या करने वाले डॉक्टर का शव पुलिस को गंगा में मिला.

डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को गंगा से निकलवाया. कपड़ों से डाक्टर का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस डीएल, कार व फ्लैट की चाभी बरामद हुई. पुलिस शव का डीएनए टेस्ट भी कराएगी.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश: अपनी सेनाओं पर गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व


तिहरे हत्याकांड में अभी तक पुलिस अनुमान के आधार पर काम कर रही थी. घटना के बाद डॉक्टर अंतिम बार सीसीटीवी में अटल घाट पर दिखाई दिया था. पुलिस ने जब अटल घाट के फुटेज चेक किये तो डॉक्टर घाट से जाता नजर आया. हालांकि उसकी वापसी का कोई वीडियो नहीं मिला. कई बार वह नदी के पास जाकर लौट आया. शायद यही वजह थी कि पुलिस को उसके गंगा में कूदने की आशंका थी. तभी से लगातार गंगा की कांबिंग की जा रही थी.

गौरतलब है कि बीती तीन दिसंबर को थाना कल्याणपुर स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट में डॉ. सुशील कुमार ने पत्नी चन्द्रप्रभा (48), पुत्र शिखर सिंह (18) व, पुत्री खुशी सिंह(16) की हत्या कर दी थी. इसके बाद डॉक्टर ने तीनों की हत्या का कुबूलनामा मौके पर छोड़ दिया था. तभी से वह फरार था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी. परिवार के लोगों के मुताबिक डॉक्टर सुशील डिप्रेशन में थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details