कानपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा दक्षिण और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहयोग से सेवा-सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दौरान रक्तदान एवं प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन सोमवार को K ब्लॉक किदवई नगर के अलंकार गेस्ट हाउस में किया गया. शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित 70 लोगों ने रक्तदान एवं प्लाज्मा दान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है.
कानपुर : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन - sewa saptah
यूपी के कानपुर में भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. युवा मोर्चा के द्वारा वैश्विक महामारी को देखते हुए रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में ब्लड की जरूरत को देखते हुए इस समय इस तरह के आयोजन की उपयोगिता और आवश्यकता बहुत बढ़ गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा थेरेपी बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है. युवा ही देश के भविष्य हैं. हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस तरह के आयोजनों में सदैव बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है. युवा मोर्चा में शशांक मिश्रा, अंकित शर्मा व अविनाश पाल सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.