उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं होने देंगे : DIG - ट्रैफिक पुलिस लाइन

कानपुर के ट्रैफिक पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य मकसद यह है कि किसी भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो.

डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने रक्त दान शिविर का किया शुभारम्भ.
डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने रक्त दान शिविर का किया शुभारम्भ.

By

Published : Feb 10, 2021, 1:14 PM IST

कानपुर : देश में फैली माहामारी के साथ बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कानपुर की ट्रैफिक पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संकल्प सेवा समिति की तरफ से आयोजित इस शिविर का डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. इस दौरान डीआईजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

दरअसल समाजसेवी संकल्प सेवा समिति और ट्रैफिक पुलिस के इस रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया. इसको लेकर डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक किया कि कभी-कभी किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाता है और उसके साथ कोई नहीं होता. इस दौरान इलाज के लिए ब्लड की जरूरत पड़ जाती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य मकसद है कि किसी भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो, इसलिए उनका यह अभियान लगातार समय-समय पर जारी रहेगा. इसमें समाजसेवी संस्थाएं और लोग अपना योगदान दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details