कानपुर: कोरोना महामारी के चलते देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी हो रही है. इसकी गंभीरता को देखते हुए नए बर्रा थाना परिसर में संकल्प सेवा समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बर्रा इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मी सहित लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.
कानपुर के बर्रा थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आय़ोजन - policemen donated blood
कानपुर के बर्रा थाना परिसर में संकल्प सेवा समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान बर्रा इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियों ने रक्तदान करने में सहभागिता निभाई.
बर्रा थाने में रक्तदान शिविर का आयोजन.
संकल्प सेवा समिति सीमित के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविरों की संख्या में काफी कमी आई है. कानपुर नगर में रक्त की कमी होने के कारण रक्तदान शिविर लगाया गया है. यहां से एकत्र किए गए ब्लड से उन लोगों को मदद मिल सकेगी जिन्हें खून की जरूरत है.