कानपुर: कुछ दिनों पहले कन्नौज में 12 वर्षीय बेटी लहुलुहान हालात में पड़ी मिली थी. आनन-फानन ही पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उसका संज्ञान लिया और उसका इलाज शुरू कराया. हालत गंभीर होने के चलते 23 अक्टूबर की रात में परिजन बेटी को इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल (Regency Hospital in Kanpur) में भर्ती कराया है.मासूम के भाई ने बताया कि उसकी बहन कभी आंखें खोलती है तो कभी बंद कर देती है. उसके सिर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. उसका इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है. चिकित्सक कह रहे हैं धीरे-धीरे आराम हो जाएगा.
कन्नौज में लहुलुहान मिली मासूम कभी आंखें खोलती तो कभी बंद कर देती है, दुआओं का दौर जारी - kannauj latest news
कन्नौज में 12 वर्षीय बेटी लहुलुहान हालात में पाए जाने के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में परिजन बेहतर स्वास्थ्य की दुआ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मासूम कन्नौज के गुरसहायगंज की रहने वाली है. कुछ दिनों पहले गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali Area) में वह जिस कंडीशन में पड़ी मिली थी. उससे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने अंदाजा लगाया कि उसे बहुत बुरी तरह से पीटा गया है. इस पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. पुलिस व आसपास के लोगों ने उसे लहुलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि उसके साथ हैवानियत भी हुई है. हालांकि, अभी पूरे मामले की जांच स्वाट टीम के अफसर जांच कर रहे हैं.
वहीं, रीजेंसी अस्पताल में बेटी की मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी बेटी के बेहतर स्वास्थ्य की दुआ कर रहे हैं. वह सभी को बता रहे हैं कि उनकी बेटी को क्रूरता के साथ मारा पीटा गया है. जो चोटें हैं, वह ऐसी हैं, जैसे किसी ने उनका सिर कुचलने का प्रयास किया हो. परिजनों ने बताया कि बेटी गुल्लक खरीदने निकली थी.