सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों में काफी नाराजगी है. कानपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. गुस्साए क्रिकेट फैन्स ने खिलाड़ियों को मिलने वाले विज्ञापन पर भी रोक लगाने की मांग की.
कानपुर: टीम इंडिया की हार पर फूंका पुतला, सीबीआई जांच की मांग - टीम इंडिया का पुतला दहन
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया का पुतला फूंका. पुतला फूंक रहे क्रिकेट लवर्स का कहना है कि टीम इंडिया के हार की सीबीआई जांच हो और इनको जो विज्ञापन मिलता है वो बंद होना चाहिये.
टीम इंडिया की हार पर फूंका पुतला
नाराज़ क्रिकेट प्रेमियों की मांग-
- सेमीफाइनल में मैच फिक्सिंग ही हार की वजह है इसलिये इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये.
- साथ ही टीम इंडिया को जो विज्ञापन मिलता है उसपर प्रतिबंध लगाया जाये.
- टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने की बजाय विज्ञापन करने में मस्त रहते हैं.
- जब टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तब वह सेमीफाइनल में कैसे हार गयी?
- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले रहे हैं इसलिये वो मन से नहीं खेले.