उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Black Fungus Injection की कालाबाजारी करने वाले की फोटो BJP नेताओं के साथ वायरल - ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी

कानपुर पुलिस ने गुरुवार को ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नकली इंजेक्शन (Black Fungus Injection) की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी की बीजेपी नेताओं के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

black fungus Injection  black fungus  black marketing  kanpur news  kanpur latest news  black marketing of black fungus Injection  कानपुर न्यूज  कानपुर खबर  ब्लैक फंगस के लक्षण  ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन  ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी  ब्लैक फंगस इंजेक्शन
वायरल वीडियो.

By

Published : May 28, 2021, 8:54 PM IST

कानपुरःब्लैक फंगस इंजेक्शन (Black Fungus Injection) की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आरोपी प्रकाश मिश्रा है तो दूसरा ज्ञानेंद्र शर्मा है. गिरफ्तार के बाद आरोपी प्रकाश मिश्रा की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह भाजपा नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है. फोटो में आरोपी स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और कई विधायकों के साथ नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-सावधान ! कानपुर में Black Fungus के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. इनमें से प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति का सदस्य है. अब उसकी फोटो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ वायरल हो रही है. वायरल फोटो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी और कई भाजपा के बड़े नेताओं के साथ आरोपी प्रकाश मिश्रा दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने 68 नकली इंजेक्शन किया था बरामद

महानगर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस को ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बेचे जाने की सूचना गुरुवार को मिली थी. जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने काले रंग की एक एक्सयूवी कार को रोककर उसकी तलाशी. इस दौरान पुलिस को कार सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन भारी मात्रा में बरामद हुए. ब्लैक फंगस में मरीज को लगाने वाले एम्फोनेम्स (Amphonemes) ब्रांड के लाइपोजोबल एम्फोटोरेसन इंजेक्शन के 68 वायलों का जब मिलान किया तो उनमें एक ही बैच पड़ा था.

महंगे दामों में बेचते थे नकली इंजेक्शन

गिरफ्तार अभियुक्त इन इंजेक्शन को मरीजों के तीमारदारों, अस्पताल संचालकों और मेडिकल स्टोरों के माध्यम से 11 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 लाख 80 हजार रुपये समेत 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details