उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महिला कार्यकर्ता ने भाजयुमो नेता पर लगाया अभद्रता का आरोप - भाजपा पार्षद विकास जयसवाल

यूपी के कानपुर जिले में भाजयुमो नेता द्वारा पार्टी की महिला कार्यकर्ता से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एसओ फीलखाना सतीश चंद्र साहू ने बताया कि तहरीर मिली है. जो भी आरोप लगे हैं, उनकी जांच कर रिपोर्ट लिखी जाएगी.

महिला कार्यकर्ता ने भाजयुमो नेता पर लगाया अभद्रता का आरोप
महिला कार्यकर्ता ने भाजयुमो नेता पर लगाया अभद्रता का आरोप

By

Published : Oct 16, 2020, 5:25 AM IST

कानपुर:भारतीय जनतापार्टी में नेताओं की गुटबाजी अब सड़क पर नजर आने लगी है. तीन दिन पहले हुए एक कार्यक्रम की खुन्नस में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने पार्टी की महिला नेता को रास्ते में रोककर गाली गलौज की. महिला नेता ने घटना की तहरीर फीलखाना थाने में दी है. आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र की महिला नेता के मुताबिक, 11 अक्टूबर को पूर्व पार्षद ने राम नारायण बाजार में नए पुराने कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया था. उन्होंने सीतामऊ में रहने वाले युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि उसने उनके खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसी पोस्ट पर उन्होंने भी अपना जवाब लिख दिया.

बुधवार दोपहर वह अपनी महिला मित्र के साथ बिरहाना रोड की तरफ आ रही थी, तभी युवा मोर्चा का वही पदाधिकारी कुछ साथियों के साथ वहां आ गया. उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इस पर महिला की मित्र और वहां खड़े अन्य लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

वहीं इस घटना को लेकर भाजपा पार्षद विकास जयसवाल और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवाब सिंह के बीच बिरहाना रोड पर तनातनी हो गई. दोनों पक्षों से नारेबाजी भी हुई. इसकी जानकारी दोनों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील बजाज को दी है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक, दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया जाएगा. इस संबंध में नवाब सिंह ने कहा है कि कोई विवाद नहीं हुआ. वह पार्टी के एक कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details