उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आया बीजेपी युवा मोर्चा

कानपुर में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यकर्ता लंच पैकेट बांट रहे हैं. कई चौराहों पर कैंप लगाकर इन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही इनको खाना दिया जा रहा है.

kanpur
मजदूरों को खाना बांटते बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष.

By

Published : May 15, 2020, 4:41 PM IST

कानपुर: बाहर से आने वाले श्रमिकों को खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें और सेवाएं बंद होने के कारण वे कुछ खरीद भी नहीं सकते. ऐसे में जिले में कई समाज सेवी संस्थाएं, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं.

ऐसे ही बीजेपी कानपुर महानगर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सहारा दे रहे हैं. वे इनके लिए लंच पैकेट की व्यवस्था करा रहे हैं.

बीजेपी कानपुर महानगर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा और महामंत्री अविनाश पाल ने आज जिले के नौबस्ता चौराहे पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए कैंप लगवाया. कानपुर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंदों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं. अब वे चौराहों पर कैंप लगाकर बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए मेडिकल चेकअप करवा कर उनको खाना वितरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details