कानपुरः बताया जा रहा है कि जब बीजेपी कार्यकर्ता राहुल ठाकुर ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी इलाके के रहने वाले आरिफ ने रास्ते में उसकी बाइक में टक्कर मार दी. विरोध करने पर आरिफ ने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर राहुल को लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
कानपुरः BJP कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर जमकर किया हंगामा - Ruckus in police station by bjp supporter
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस चौकी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिनले पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव का है.
- यहां बीती रात बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई से नाराज समर्थकों ने पुलिस चौकी पर घंटों हंगामा किया.
- बताया जा रहा है कि घर जाते वक्त इलाके के अपराधी किस्म के युवक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.
- विरोध करने पर युवक ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर कार्यकर्ता राहुल ठाकुर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.
- घटना की सूचना के बाद बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र चौकी में जमकर हंगामा किया.
- पुलिस ने राहुल का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौकी के सिपाही बृजेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि आरोपी को चौकी में लाए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
मारपीट की एक तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार, सीओ कल्याणपुर