उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा और भोलेनाथ के सहारे, भाजपा के सितारे ! - 19 may

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने में महज एक दिन बाकी है. सबकी नजरें केंद्र में चुनकर आने वाली सरकार पर टिकी हैं. मीडिया के चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा बढ़त की स्थिति में है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी गंगा और भोलेनाथ की शरण में चली गई है.

भाजपा ने जीत के लिए गंगा किनारे किया यज्ञ.

By

Published : May 22, 2019, 11:18 AM IST

कानपुर: आखिरी दौर के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों को वास्तविक नतीजों में बदलने के लिए भाजपा ने गंगा किनारे सर्वशक्ति विजय यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ में नमामि गंगे समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान विपक्षी नेताओं की बुद्धि के शुद्दिकरण के लिए भी प्रार्थना की गई.

भाजपा ने जीत के लिए गंगा किनारे किया यज्ञ.
जीत के लिए बीजेपी का गंगा किनारे हवन
  • मतगणना से पहले आए मीडिया के चुनावी सर्वेक्षणों से बीजेपी कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं.
  • जीत की उम्मीद के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आने का डर भी सता रहा है.
  • इस डर को दूर करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे सर्वशक्ति विजय यज्ञ किया.
  • नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की जीत के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई.
  • कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ और गंगा से एग्जिट पोल के नतीजों को वास्तविक नतीजों में बदलने का आशीर्वाद मांगा.
  • इसके अलावा शरद पवार, ममता बनर्जी और मायावती जैसे नेता विरोधी नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की गई.

पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की जीत के लिए यह यज्ञ किया गया है. हमने गंगा मां और भगवान शिव से पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देने की प्राथना की है. साथ ही एग्जिट पोल पर अनर्गल प्रलाप कर रहे विपक्षी नेताओं को सद्बुद्धि देने की भी प्रार्थना की है.
- बड़े महाराज, बीजेपी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details