कानपुर: आखिरी दौर के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों को वास्तविक नतीजों में बदलने के लिए भाजपा ने गंगा किनारे सर्वशक्ति विजय यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ में नमामि गंगे समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान विपक्षी नेताओं की बुद्धि के शुद्दिकरण के लिए भी प्रार्थना की गई.
- मतगणना से पहले आए मीडिया के चुनावी सर्वेक्षणों से बीजेपी कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं.
- जीत की उम्मीद के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आने का डर भी सता रहा है.
- इस डर को दूर करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे सर्वशक्ति विजय यज्ञ किया.
- नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की जीत के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई.
- कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ और गंगा से एग्जिट पोल के नतीजों को वास्तविक नतीजों में बदलने का आशीर्वाद मांगा.
- इसके अलावा शरद पवार, ममता बनर्जी और मायावती जैसे नेता विरोधी नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की गई.