कानपुर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति और मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरे होने पर लगातार भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को महानगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने पौधारोपण किया. साथ ही वृक्ष लगाओ- वृक्ष बचाओ का संदेश प्रसारित करती हुई एक रैली निकाली गई.
भाजपा ने हरित यात्रा नामक कार रैली निकाली डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड ने क्षेत्र वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण कार्यालय में पौधारोपण किया गया. साथ ही हरित यात्रा नामक कार रैली का आयोजन भी किया गया. इसमें नगर के विभिन्न एनजीओ की सहभागिता थी.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने लगाया चंदन का पौधा, कहा- पर्यावरण है तो जीवन है
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय से निकाली गई कार रैली को कानपुर बुंदेलखंड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार रैली मोती झील स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई. भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 8 साल पूरे होने के अवसर पर वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ के तहत संदेश दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप