कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) मंगलवार को जिले के एक निजी गेस्ट हाउस में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत मनाया जा रहे अमृत महोत्सव के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों का सम्मान किया. इसदौरान गेस्ट हाउस में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब प्रदेश अध्यक्ष को सुनने के लिए उमड़ पड़ा.
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ से कानपुर पहुंचे थे. यहां जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार की खूबियां गिनाईं. इसके साथ ही विपक्षियों को भी आड़े हाथ लिया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कई बार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को कविताओं के माध्यम से याद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान, शौचालय, आयुष्मान कार्ड देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जो पिछली सरकारों ने कार्य नहीं किया, वह हमारी सरकार ने किया है. इसी काम को देखते हुए ही प्रदेश की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा दिखाएगी और हम फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.