कानपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह रविवार को कानपुर शहर पहुंचे. इस दौरान वह आयोजित दो कार्यक्रम में शामिल हुए. MLC प्रत्याशी अरूण पाठक के साकेत नगर स्थित चुनाव कार्यालय पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में एमएलसी की पांचों सीट जीतने का दावा भी किया है.
Chaudhary Bhupendra Singh: बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, आगामी चुनाव में जीतेंगे पांचों सीटें - एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी
कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ( Chaudhary Bhupendra Singh) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगामी एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पांचों सीट जीतेगी.
![Chaudhary Bhupendra Singh: बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, आगामी चुनाव में जीतेंगे पांचों सीटें Chaudhary Bhupendra Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17492563-thumbnail-3x2-image.jpg)
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधान परिषद की 5 सीटों का चुनाव के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने खड़े कर दिए हैं. वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 5 में 3 सीटें स्नातक की है और 2 सीटें शिक्षक की है. स्नातक की सीटों पर सिटिंग विधान परिषद के सदस्य हैं. कहा कि इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 3 प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है. कानपुर उन्नाव से अरुण पाठक को प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता बनाने का काम किया है. विश्वास है कि भाजपा 2 शिक्षक और 3 स्नातक की सीटें जीतेगी.
बता दें कि कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने शिक्षक खंड के प्रत्याशी अरुण पाठक के कार्यालय में हवन पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब मौजूद था. वहीं, इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-Lucknow News: चौकी इंचार्ज सहित दो दारोगा पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर