कानपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कानपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 10 सांसदों और 41 विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में बुंदेलखंड फतह को लेकर महामंथन किया. उन्होंंने कहा कि कानपुर-बुंदेलखंड जैसी पिछली सफलता भाजपा इस बार भी दोहराएगी.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड से भाजपा को 10 सीटें मिली थी. इस बार भी ऐसी ही सफलता चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने वोटर चेतना अभियान के रूप में कार्य शुरू किया है. पार्टी ने इसको एक अभियान के तहत लिया है. हम अपने मतदाताओं के जन जागरण के लिए मतदाता स्थल पर जाकर बीएलओ से बात करेंगे और हमारे कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर लोगों से वोटर लिस्ट में नाम अंकित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
वहीं, केंद्रीय मंत्री संजू बालियान और राकेश टिकैत के एक साथ मंच साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम था. सामाजिक कार्यक्रम में जाने पर राजनीतिक दलों में कोई भी पाबंदी नहीं होती है.