कानपुर :जिले में स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो ने युवा उद्यमी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में युवा और व्यापारियों का भाजपा के महामंत्री ने सम्मानित किया. इस दौरान स्वामी विवेकानद को याद कर उनके पथ पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया. इस दौरान कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं होर्डिंग पोस्टर में अपनी फोटो न होने से विधायक जी भड़के गए, और कुछ पलों में उल्टे पांव वापस लौट गए.
होर्डिंग पोस्टर में अपनी फोटो नदारद देख भड़के विधायक, उल्टे पांव लौटे
कानपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा और व्यापारियों को सम्मानित करने के लिए भाजयुमो ने युवा उद्यमी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं होर्डिंग पोस्टर में अपनी फोटो नदारद देख कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जी भड़क गए और उल्टे पांव वापस लौट गए.
दरअसल, जिले के साकेत नगर के केशव नगर में एक निजी गेस्ट हाऊस में स्वामी विवेकानंद जयंती को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर युवा उद्यमी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री संतविलास शिवहरे ने 20 से अधिक युवा व व्यापारियों का सम्मान किया. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानद को याद कर उनके पथ पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया. इस मौके पर किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी, भाजयुमो दक्षिण के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास दुबे, संदीप ठाकुर, अंकित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.
कानपुर बुंदेलखंड के महामंत्री संतविलास शिवहरे ने बताया कि जो युवा उद्यमी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपनी ऊर्जा व्यय कर रहे है, उसकी वो सराहना करते है. ये युवा स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया के तहत अपने देश व राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों का वो स्वागत करते हैं. दूसरी तरफ होर्डिंग पोस्टर में अपनी फोटो नदारद देख भरे मंच पर ही किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी भड़के गए, और कार्यक्रम को छोड़कर चले गए.