कानपुर :वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने के फैसले पर बीजेपी ने तंज कसा है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा है कि कांग्रेस किसको कहां से चुनाव लड़ाएगी यह उसका आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर दोनों भाई-बहन में खींचातानी चल रही है.
कांग्रेस पार्टी में भाई-बहन की आपसी खींचातानी चल रही है : आरपी सिंह - कानपुर न्यूज
पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी बनारस से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं वाराणसी से अजय राय को टिकट मिलते ही सारी अफवाहों पर विराम लग गया. आज कानपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों भाई-बहन की आपसी खींचातानी का नतीजा है.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर कसा तंज
क्या कहा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने?
- कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने वाराणसी में प्रियंका गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने पर तंज कसा है.
- दरअसल वह कानपुर से मोदी सरकार को सपोर्ट करने की अपील करने आए थे.
- यहां उन्होंने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव न लड़ने को दोनों भाई-बहन की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया.
- आरपी सिंह ने कहा कि अगर प्रियंका बनारस से चुनाव लड़ती, तो उनकी जमानत जब्त हो जाती.
- दोनों भाई-बहन में आपसी खींचातानी की बात प्रियंका की गंगा यात्रा के दौरान उनके ट्विटर हैंडल से साफ हो गई थी.