उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद सत्यदेव की रोनिल हत्याकांड में CBI जांच की मांग, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र - बीपी जोगदंड पुलिस आयुक्त कानपुर

बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने रोनिल हत्याकांड में CBI जांच की मांग की है. इसके लिए सांसद ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Nov 26, 2022, 2:16 PM IST

कानपुर: जनपद के रोनिल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कानपुर बीजेपी से सांसद सत्यदेव पचौरी ने पत्र लिखकर की है. सांसद ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को एक पत्र लिखा था, जिसमें सांसद ने रोनिल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.

सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पर हत्या का खुलासा न करने पाने को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. इसी के चलते कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शुक्रवार को रोनिल हत्याकांड मामले को लेकर सीबीआई से जांच के लिए सिफारिश की है. कानपुर रोनिल हत्याकांड (Kanpur Ronil murder case) में लगभग 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है. हत्यारे अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिस वजह से कमिश्नरेट पुलिस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इतनी हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस के लिए यह मर्डर मिस्ट्री बन गया है. मृतक रोनिल के परिजनों ने घटना के खुलासे को लेकर लगातार प्रदर्शन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. कई राजनेताओं से भी सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी.

सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

पढ़ें-दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन

जिसके बाद कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने बीपी जोगदंड पुलिस आयुक्त कानपुर (BP Jogdand Police Commissioner Kanpur) को एक चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सांसद की यह सिफारिश कानपुर कमिश्नर पुलिस की नाकामी बता रही है. हालांकि, कमिश्नरेट पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थी. लेकिन, सभी टीमों के पास में हत्या क्यों हुई और किन लोगों ने की इसका कोई भी सुराग नहीं लगा है. हत्याकांड के खुलासे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने हार मान ली है, जिस वजह से अब रोनिल हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई कानपुर आएगी.

पढ़ें-डीएम से बोले उद्यमी, औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली ट्रिप क़ी समस्या, अवैध अतिक्रमण हटवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details