कानपुर: जनपद के रोनिल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कानपुर बीजेपी से सांसद सत्यदेव पचौरी ने पत्र लिखकर की है. सांसद ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को एक पत्र लिखा था, जिसमें सांसद ने रोनिल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.
सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पर हत्या का खुलासा न करने पाने को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे. इसी के चलते कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शुक्रवार को रोनिल हत्याकांड मामले को लेकर सीबीआई से जांच के लिए सिफारिश की है. कानपुर रोनिल हत्याकांड (Kanpur Ronil murder case) में लगभग 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है. हत्यारे अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिस वजह से कमिश्नरेट पुलिस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इतनी हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस के लिए यह मर्डर मिस्ट्री बन गया है. मृतक रोनिल के परिजनों ने घटना के खुलासे को लेकर लगातार प्रदर्शन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. कई राजनेताओं से भी सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी.