कानपुर: जनपद के लाल इमली (kanpur Lal-Imli)के बाहर धरना दे रहे श्रमिकों और कर्मियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (BJP MP Satyadev Pachauri)ने कहा कि मैं, दिल्ली जाऊंगा और वहां पीएम मोदी से मिलूंगा. पीएम को लाल इमली के श्रमिकों और कर्मियों के वेतन संबंधी मामले की जानकारी दूंगा और आश्वस्त करता हूं, कि दीपावली से पहले सभी को वेतन मिलेगा. वहीं, सांसद की बात सुनते ही मजदूरों के चेहरे खिल गए. इस दौरान उन्होंने सांसद को बताया कि लाल इमली का उत्पादन पूरी तरह ठप है और सभी कर्मी (600 से अधिक) 39 माह से बिना वेतन ही काम कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले कई माह से धरने पर बैठे श्रमिकों ने कहा कि अगर सरकार लाल इमली में उत्पादन शुरू करा दे तो हजारों लोगों को जहां एक साथ रोजगार मिल जाएगा, वहीं विदेशों में एक बार फिर से लाल इमली में तैयार उत्पादों का डंका बजेगा. लालइमली के श्रमिकों का कहना है कि यहां जो 80 नंबर वाली लोई (एक तरह का गर्म कंबल) तैयार की जाती थी, उसकी मांग विदेशों में रहती थी. कई देशों से लोई के लिए आर्डर मिलते थे. हालांकि, साल 2013 से लालइमली की ओर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और अब तो यह चर्चा होने लगी है, कि सरकार लाल इमली को पूरी तरह से बंद करना चाहती है.