कानपुर: कुछ दिनों पहले इंवेस्टर्स समिट का कार्यक्रम महानगर में किया गया था, वो तो ठीक है. उसके लिए शासन ने अनुमति दी थी। लेकिन, क्या सात से 12 फरवरी तक कानपुर देहात महोत्सव को लेकर शासन से अनुमति ली गई थी? यदि अनुमति नहीं थी तो किस आधार पर कार्यक्रम आयोजित कराया गया? कार्यक्रम कराने से पहले शासकीय बैठक अफसरों के साथ की गई? जो इंवेस्टर्स समिट के लिए धनराशि शासन से दी गई, वह किस-किस मद में खर्च की गई? इस तरह के कुल 18 सवालों के जवाब भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन से मांगे हैं.
सांसद ने डीएम को पत्र भेजा है. इसमें बिंदुवार सवालों का जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा गया है. सांसद द्वारा पत्र जारी करने के बाद से कानपुर देहात में इस मामले की चर्चा जोरों पर है. प्रशासनिक स्तर से लेकर राजनीतिक गलियारों में यह मामला सभी की जुबां पर है. दरअसल, कानपुर देहात में जब यह महोत्सव खत्म हुआ था. उसके अगले दिन ही मड़ौली गांव में एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. उस मामले में सीएम ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया था. अभी, वो मामला पूरी तरह से ठंडा हुआ नहीं था और अब सांसद के पत्र से कानपुर देहात का माहौल एक बार फिर से गर्मा गया है.