कानपुर: भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर गुरुवार को कानपुर (BJP MLA Rahul Sonkar Inspected in Kanpur) पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य की जांच की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों को सड़कों को चमकाने के निर्देश दिए हैं. इसकी मियाद 15 नवंबर को रखी गई है.
जिले के बिल्हौर इलाके में सड़कों का निर्माण (Rahul Sonkar Inspected Kanpur construction roads) कराया जा रहा है. वहीं, स्थानीय विधायक राहुल सोनकर ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए हैं. बिल्हौर में इटावा से लखनऊ संपर्क मार्ग का पीडब्ल्यडी विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक राहुल सोनकर का कहना है कि ग्रामीणों ने खजूरी सांभी संपर्क मार्ग को लेकर शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग इसके निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. बतादें, गुरुवार को विधायक राहुल सोनकर ने रोड का निरीक्षण किया.