उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में BJP विधायक राहुल ने सड़कों के निर्माण को बताया घटिया

कानपुर में भाजपा विधायक राहुल सोनकर (BJP MLA Rahul Sonkar in Kanpur) ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण सड़कों का निरीक्षण किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 11:01 AM IST

कानपुर: भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर गुरुवार को कानपुर (BJP MLA Rahul Sonkar Inspected in Kanpur) पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य की जांच की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों को सड़कों को चमकाने के निर्देश दिए हैं. इसकी मियाद 15 नवंबर को रखी गई है.

जिले के बिल्हौर इलाके में सड़कों का निर्माण (Rahul Sonkar Inspected Kanpur construction roads) कराया जा रहा है. वहीं, स्थानीय विधायक राहुल सोनकर ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए हैं. बिल्हौर में इटावा से लखनऊ संपर्क मार्ग का पीडब्ल्यडी विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक राहुल सोनकर का कहना है कि ग्रामीणों ने खजूरी सांभी संपर्क मार्ग को लेकर शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग इसके निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. बतादें, गुरुवार को विधायक राहुल सोनकर ने रोड का निरीक्षण किया.

मीडिया से बात करते भाजपा विधायक राहुल सोनकर

पढ़ें-मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम

विधायक राहुल सोनकर (BJP MLA Rahul Bachha Sonkar) ने बताया कि सड़क मानक विहीन बनाई जा रही है. इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग पर कई सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि जब टेंडर हॉट मिक्स प्लांट से रोड बनाने का था तो मिक्सऑल पद्धति से रोड क्यों बनाई गई. सड़क में 2 सेंटीमीटर गिट्टी और डामर बिछाई जानी चाहिए थी. लेकिन जब उन्होंने मौके पर जाकर इसे चेक किया तो यह महज 1 सेंटीमीटर निकली. सड़क बनने के दो दिन बाद ही पता चल गया कि घटिया क्वालिटी का निर्माण किया गया है. गोविंद नगर क्षेत्र में गिट्टी और डामर डालकर झाड़ू से सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं. गिट्टी और डामर डालकर उस पर रोलर भी नहीं चलाया गया.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश में सिपाहियों का साइकिल भत्ता खत्म, अब मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details