कानपुर:शहर में कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों अपने ऊपर एक के बाद एक लग रहे आरोपों को लेकर काफी चर्चा में है. इसी बीच बिठूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी साढ़ थाना प्रभारी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. इसमें उनके द्वारा कहा गया है कि साढ़ थाने में तैनात दारोगा लूट मचाए हुए हैं और अगर आपके द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो मैं खुद जनता के साथ थाने में आकर बैठूंगा. वहीं, इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिजीत सिंह सांगा पुलिस की कार्यशैली से कितना नाराज नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह फोन पर साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद को फटकार भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपके यहां पर क्राइम बिल्कुल कंट्रोल में नहीं है. इतना ही नहीं वीडियो में यहां तक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि साढ़ थाने में कोई संजीव दारोगा है, जिन्होंने तो हद कर रखी है. 50000 रुपये लेकर दो सगे भाइयों में लूट का मुकदमा भी लिखा है. अब आप बताइए क्या दो सगे भाई आपस में लूट कर सकते हैं. इस पर थाना प्रभारी द्वारा पूछा जाता है कि कब का मामला है. जवाब में विधायक द्वारा कहा जाता है कि यह लगभग 2 महीने पहले मुकदमा लिखा गया था, जिस पर मेरे द्वारा फोन कर उनको छुड़वाया गया था.