कानपुर: कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई. कानपुर दक्षिण महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता त्रिपाठी पर महिला मोर्चा श्याम नगर मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता तिवारी को पीटने का आरोप लगा है. मामले को लेकर महिला मोर्चा श्याम नगर मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता तिवारी ने भाजपा कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है. प्रेमलता तिवारी ने मारपीट करने वालों पर की कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर जान देने की बात कही है.
अध्यक्ष प्रेमलता तिवारी ने बताया कि उनके सारे पोस्टर क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर से हटा दिए गए. उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की कुछ रिकॉर्डिंग उनके पास थी, जिसके चलते उनसे बदसलूकी की गई. फोन में रिकॉर्डिंग होने के चलते उनसे फोन छीनने की कोशिश की गई और जब फोन नहीं ले पाईं, तो उनके साथ मारपीट की गई.