उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: घाटमपुर में उपचुनाव को लेकर मैदान में उतरे दिग्गज नेता - swatantra dev singh

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को घाटमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की.

स्वतंत्र देव सिंह ने की रैली.
स्वतंत्र देव सिंह ने की रैली.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:32 AM IST

कानपुर: घाटमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला. उनका नाम लिए बिना नाम लिए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक परिवार ने प्रदेश को जमकर लूटा है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पारिवारिक सदस्य कभी सरकारी गाड़ी में नहीं बैठते. वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने उपचुनाव में लोगों से उपेन्द्र पासवान को जिताने की अपील की.

स्वतंत्र देव सिंह ने की रैली.

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. नामांकन के बाद सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराने के लिए जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन और कोरोना काल के बीच होने वाले इस उपचुनाव में प्रत्याशियों को कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और कम भीड़ एकत्र कर अपनी योजनाओं का लाभ जनता को बताने का काम पत्थर तोड़ने के बराबर साबित हो रहा है. हाल ही में कुछ दिनों पहले घाटमपुर विधानसभा सीट की भाजपा विधायक कमल रानी वरुण की कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी. इसके बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है.

इसी कड़ी में घाटमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में भाजपा ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान मंच पर पहुंचे. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का जोर-शोर से नारे लगाकर स्वागत किया गया. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर उपेंद्र पासवान ने जनता को दंडवत प्रणाम किया और जनता से वोट की अपील की. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद बलिया कांड के मामले पर मीडिया के सवालों से प्रदेश अध्यक्ष बचते हुए नजर आये. सवालों के दौरान उनका कहना था कि जो कार्रवाई होनी थी वह हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details